पैनासोनिक ने हैदराबाद में खोला पहला एक्सक्लूसिव स्टोर

पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन इंडिया ने हैदराबाद में अपने पहले एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर की शुरुआत करने की आज घोषणा की

Update: 2020-03-17 17:20 GMT

नयी दिल्ली । पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशन इंडिया ने हैदराबाद में अपने पहले एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर की शुरुआत करने की आज घोषणा की।

देश में इलेक्ट्रिकल कांस्ट्रक्शन मैटेरियल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी पैनासोनिक ने हैदराबाद में अपने एक्सक्लूसिव ब्रांड स्टोर काे खोल कर वहां रियल इस्टेट सेक्टर, आईटी सेक्टर, इंटीरियर डिजाइनर और अन्य उपभोक्ताओं के लिए बड़ी सहूलियत प्रदान की है। कंपनी इससे होम ऑटोमेशन,स्मार्ट और एनर्जी सेवर उत्पादों को आसानी से उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा सकेगी।

पैनासोनिक लाइफ साॅल्यूशन्स के प्रबंध निदेशक विवेक शर्मा ने हैदराबाद में पहले एक्सक्लूसिव स्टोर के खुलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश भर में ऐसे 130 स्टोर खोलने की कंपनी की योजना है। इससे तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक कांस्ट्रक्शन मैटेरियल की बढ़ रही जरुरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।


Full View

Tags:    

Similar News