राजस्थान में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से लगती भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए आज तड़के एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-21 12:12 GMT
जयपुर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से लगती भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए आज तड़के एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अनुपगढ क्षेत्र में सीमा की कैलाश पोस्ट पर तैनात बल के जवानों ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे घुसपैठिये को ललकारा लेकिन घुसपैठिया नहीं रुका। इस पर जवानों ने उस पर फायर कर दिया जिसमें वह मारा गया।
घुसपैठिये की पहचान की जा रही है।