पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ में संघर्षविराम का उल्लंघन किया
पाकिस्तानी सेना ने आज बिना किसा उकसावे के जम्मू- कश्मीर के पुंछ जिले के कसबा, शाहपुर और किरनी सेक्टों में एलओसी के पास गोलीबारी की ।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-22 14:02 GMT
श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना ने आज बिना किसी उकसावे के जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कसबा, शाहपुर और किरनी सेक्टरों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गोलीबारी की। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह शुरू हुई गोलीबारी दोनों ओर से जारी है।
सूत्रों ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तानी हमले का करारा जवाब दे रही है।
इस महीने की शुरुआत में, पुंछ के शाहपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में एक 60 वर्षीय नागरिक की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे।