पाकिस्तान में सड़क किनारे बम विस्फोट, सेना के जवान की मौत
पाकिस्तान में उत्तरी वजीरिस्तान के मीरमशाह के पास सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में सेना के जवान की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-23 11:30 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में उत्तरी वजीरिस्तान के मीरमशाह के पास सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में सेना के जवान की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये हैं।
पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि कल सेना का काफिला दाताखेल से मीरमशाह की ओर जा रहा था तभी सड़क किनारे विस्फोट हुआ।
विस्फोट की चपेट में सेना का एक वाहन आया जिसमें एक जवान की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
उन्होंने कहा कि मृतक जवान की पहचान मोहम्मद हनीफ के रूप में हुई है। घायलों को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा अंघेर गांव के पास में एक धमाका हुआ जिसमें किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।