अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस प्रशासन की ओर से अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर आज नशा मुक्ति जागृति कार्यशाला का आयोजन किया गया;

Update: 2019-06-26 15:00 GMT

श्रीगंगानगर । राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस प्रशासन की ओर से अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर आज नशा मुक्ति जागृति कार्यशाला का आयोजन किया गया।

पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा के निर्देश पर पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को नशे से होने वाले नुकसान बताए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक (शहर) इस्माइल खान ने कहा कि नशा इंसान को कई प्रकार से हानि पहुंचाता है। नशा करने वाला अपने तन,मन,धन का नुकसान तो करता ही है, साथ ही अपने परिवार को दुख, तकलीफ, निर्धनता एवं अपमान झेलने को विवश कर देता है।

संगोष्ठी को लीगल वॉलिटिंयर इंद्रमोहनसिंह जुनेजा, जवाहरनगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने भे संबोधित किया।

Full View

Tags:    

Similar News