रिकॉडिंग डांस का आयोजन
ग्राम ठाकुरदिया खुर्द में रिकाडिंग डांस का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अथिति अजय नायक महामंत्री युवा मोर्चा;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-09-26 16:55 GMT
पिथौरा। ग्राम ठाकुरदिया खुर्द में रिकाडिंग डांस का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अथिति अजय नायक महामंत्री युवा मोर्चा अध्यक्षता गुलाब नायक युवा नेता विशेष अथिति सुरेश सिन्हा जी शिव ठाकुर मोती लाल जांगड़े के साथ समिति के सदस्यगण उपस्थित थे नायक ने मंच को सम्भोधित करते हुए कहा कि छोटी छोटी कार्यक्रम से गांव के प्रतिभा छलकती है और इसी तरह के कार्यक्रम हमेशा होते रहे इसके लिए सभी ग्रामीणों का सहयोग इसी तरह बना रहे कहते हुए सभी को बधाई दिया। इस अवसर पर दौलत सिन्हा,सागर पटेल,गणेश जांगड़े,जगत सिन्हा, अशोक सिन्हा, मूलचंद जांगड़े के साथ सैकड़ो ग्रामवासी उपश्थित थे।