ईंट खरीदी के नाम से ऑनलाइन ठगी

राजधानी से ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है। इस बार शातिर ठग ने पेटीएम के माध्यम से ठगी को अंजाम दिया;

Update: 2021-07-10 09:25 GMT

रायपुर। राजधानी से ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है। इस बार शातिर ठग ने पेटीएम के माध्यम से ठगी को अंजाम दिया। ठग ने प्रार्थी के खाते से 58444 रुपए उड़ा लिए। मामले की रिपोर्ट देवेंद्र नगर थाने में दर्ज कराई गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक देवेन्द्र नगर निवासी देवेश पिंजानी 20 वर्ष पिता शंकर पिजानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 9 जून को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर से प्रार्थी के वाट्सएप नंबर पर कॉल किया। आरोपी ने ईंट खरीदी के लिए आर्डर किया था और एडवांस रकम पेटीएम के माध्यम से देना बोला। आरोपी ने उसके द्वारा बताए प्रोसेस को करने को कहाएजिसके बाद प्रार्थी के खाते से 58444 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर हो गए।

 मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर मामले की विवेचना में जुटी है।

Full View

Tags:    

Similar News