कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद छत्तीसगढ़ में हुई एक मौत

छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद आज एक व्यक्ति की मौत हो गई;

Update: 2021-03-20 08:53 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिले में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद आज एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य टीकाकरण अधिकारी डा.अमर सिंह ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए आज यहां बताया कि महासमुंद जिले के पिथौरा निवासी 52 वर्ष पुरूष को 18 मार्च को सावित्रीपुर केन्द्र में परिवार के 10 अन्य सदस्यों के साथ कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई थी। आज सुबह 05 बजे उन्हे दोनों बांहो में दर्द हुआ और पसीना निकलने के बाद वे बेहोश हो गए थे। परिवार के सदस्य उन्हे बसना स्वास्थ्य केन्द्र ले गए,लेकिन अस्पताल लाने के पूर्व ही उनकी मृत्यु हो गई।

डा.ठाकुर ने कहा कि उनका पोस्टमार्टम आज किया गया और उसकी रिपोर्ट राज्य स्तरीय समिति को भेजी जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News