ओडिशा:  बीजापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी

ओडिशा में बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज अधिसूचना आज जारी कर दी गयी।  निर्वाचन आयोग ने 23 जनवरी को विधानसभा उपचुनाव की घोषणा की थी।;

Update: 2018-01-30 18:52 GMT

भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज अधिसूचना आज जारी कर दी गयी।  निर्वाचन आयोग ने 23 जनवरी को विधानसभा उपचुनाव की घोषणा की थी। बीजेपुर से कांग्रेस के विधायक सुबल शाह का गत 22 अगस्त को निधन हो जाने के कारण यह सीट खाली हो गयी थी और यहां चुनाव कराना अनिवार्य हो गया था। 

उपचुनाव 24 फरवरी को होगा और मतगणना 28 फरवरी को होगी तथा परिणाम भी इसी दिन घोषित होंगे। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख छह फरवरी है और उनकी जांच सात फरवरी को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि नौ फरवरी है। 
राज्य में इस उपचुनाव में पहली बार वीवीपैट का का इस्तेमाल किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News