एनएसयूआई ने शिक्षा विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा

शिक्षा विभाग के  सरकारी राशि में अमानत में खयानत और जानबूझकर सरकारी राशि कों दबाए रखना जैसे कई विसंगतियों को लेकर शिक्षा विभाग के खिलाफ एनएसयूआई की टीम ने  मोर्चा खोला है;

Update: 2018-06-27 13:39 GMT

5 दिवस में शिकायतों की जांच की मांग
सारंगढ़। शिक्षा विभाग के  सरकारी राशि में अमानत में खयानत और जानबूझकर सरकारी राशि कों दबाए रखना जैसे कई विसंगतियों को लेकर शिक्षा विभाग के खिलाफ एनएसयूआई की टीम ने  मोर्चा खोला है।

गौरतलब हो कि शिक्षा विभाग में पदस्थ अधिकारी के मनमानी और अनियमितता पूर्ण कार्यशैली को लेकर छात्र संगठन ने कई सवालिया निशान उठाए हैं वही 1 वर्ष पूर्व शासन की राशि में गफलतशाही के मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषियों पर तत्काल जांच करते हुए सख्त कार्यवाही करने की मांग रखी और उक्त विषयों में पांच दिवस के समय में उचित कार्यवाही करने का ज्ञापन सारंगढ़ एसडीएम  को सौंपा।

सारंगढ़ एसडीएम  दीपक निकुंज ने उक्त विषय को संज्ञान में लेने और जल्द जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।विकाशखण्ड शिक्षाधिकारी भगत की मनमानी व शासन के विभिन्न मदों को मनमाने ढंग से बांटने के  विरोध में सारंगढ़ एनएसयूआई  टीम ने शिक्षा अधिकारी को निलंबित करने की मांग की। 

उपरोक्त कार्यक्रम में रायगढ़ ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के  प्रवक्ता गोल्डी नायक, सारंगढ़ एनएसयूआई  टीम के विधानसभा अध्यक्ष शुभम बाजपेयी, ब्लॉक अध्यक्ष पंकज मालाकार, छात्रनेता बाबु स्वर्णकार, हेमंत चौहान, नावेद खान, छिन्द सेक्टर सहप्रभारी संतोष जायसवाल, धनेन्द्र साहू, खगेश साहू, सुरेंद्र पटेल, देवांशु यादव सिद्धू, शाहिद सचिन, रामेश्वर चंद्रा आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन
एनएसयूआई विधानसभा के अध्यक्ष छात्र नेता शुभम बाजपेई ने स्पष्ट शब्दों में कहा शिक्षा के मंदिर में डाका डालने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा भले ही अधिकारी मामले को दबाने में 1 साल लगा दिए मगर कार्यवाही को अंजाम तक सारंगढ़ एनएसयूआई लेकर जाएगी।

सक्षम अधिकारी यदि कार्यवाही नहीं करते हैं और निश्चित तिथि के बाद शिक्षा विभाग शिक्षा शाखा का घेराव अनशन और चक्का जाम जैसी बड़े आंदोलन से संगठन पीछे नहीं हटेगा ।

Tags:    

Similar News