राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया जवाब

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड की चुनावी रैली से पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि राजा बैठा हुआ है। केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गांधी ने कहा नोटबंदी और जीएसटी से आम आदमी की कमर तोड़ दी गई। गांधी ने आरोप लगाया कि जीएसटी व्हाइट होकर पीएम मोदी के अमीर अरबपत्ति दोस्तों के पास चली गई।;

Update: 2022-02-10 17:56 GMT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड की चुनावी रैली से पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर में चुनावी रैली में कहा, ''कल उन्होंने इंटरव्यू दिया. इसमें नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल गांधी सुनता नहीं है...उस लाइन का मतलब समझे? मैं बताता हूं...इसका मतलब है कि राहुल गांधी पर ईडी और सीबीआई का दबाव नहीं चलता है. ये पीछे नहीं हटता है. मैं क्यों उनकी बात सुनूं.'' उन्होंने कहा कि मैं नरेन्द्र मोदी से नहीं डरता, उनके अहंकार पर मुझे हंसी आती है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि राजा बैठा हुआ है। केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गांधी ने कहा नोटबंदी और जीएसटी से आम आदमी की कमर तोड़ दी गई। गांधी ने आरोप लगाया कि जीएसटी व्हाइट होकर पीएम मोदी के अमीर अरबपत्ति दोस्तों के पास चली गई।

राहुल ने केंद्र सरकार को नकारा करार देते हुए कहा कि कोरोनाकाल में सरकार की ओर से कोई भी काम नहीं किया और न ही किसी को लोगों की मदद करने दी। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की उत्तराखंड में सरकार बनते ही ‘चारधाम-चारकाम’ पर फोकस कर काम किया जाएगा।

Tags:    

Similar News