सैन्य जमावड़े को बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नही: चीन
चीन ने कहा है कि अगर अमेरिका दक्षिण चीनी सागर में स्थिति को केवल भड़काना ही चाहता है ताे उसके पास अपनी तरफ से सैन्य जमावड़े को बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नही है।;
बीजिंग। चीन ने कहा है कि अगर अमेरिका दक्षिण चीनी सागर में स्थिति को केवल भड़काना ही चाहता है ताे उसके पास अपनी तरफ से सैन्य जमावड़े को बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नही है। चीन के शीर्ष समाचार पत्र द फॉक्स न्यूज ने आज यह जानकारी दी ।
चीन का यह बयान ऐसे समय आया है जब बुधवार को अमेरिकी नौसेना का जंगी जहाज यूएसएस हाॅपर पश्चिमी फिलीपींस के बेहद नजदीक से होकर गुजरा था और शुक्रवार को अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने नई रक्षा नीति की खुलासा करते हुए कहा था कि अातंकवाद से अधिक चीन और रूस इस समय हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा है।उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब ट्रंप प्रशासन उत्तर कोरिया के मसले पर चीन से सहयोग मांग रहा है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने शनिवार को कहा था कि बुधवार को चीन सेना की अनुमति के बगैर अमेरिकी जंगी बेड़े के स्कारबाेराे शोहाल क्षेत्र में बहुत नजदीक से होकर जाने के मद्देनजर हम अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।
इस क्षेत्र में हालांकि अमेरिका अपना कोई अधिकार नहीं जताता है लेकिन उसका कहना है कि इस क्षेत्र में जो क्षेत्रीय विवाद हैं वे संबद्व पक्षों के बीच अंतरराष्ट्रीय कानूनों के मुताबिक शांति से सुलझ जाएं और वह यही सुनिश्चित कराना चाहता है।