दक्षिणी इथोपिया में हमले में नौ पुुलिसकर्मियों की मौत, तीन घायल
दक्षिणी इथाेपिया में मंगलवार को एक हमले में नौ पुुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2021-05-19 22:05 GMT
मॉस्को। दक्षिणी इथाेपिया में मंगलवार को एक हमले में नौ पुुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये।
मीडिया रिपोर्टों में बेंच-शेको जोन पीस और सुरक्षा विभाग के प्रमुुख दविट टिमोटिवोस के हवाले से यह जानकारी दी गयी।
श्री टिमोटिवोस ने हमलावरों की पहचान और उनके ठिकानों अथवा हमले के उद्देश्य के बारे में जानकारी नहीं दी।
दक्षिणी इथोपिया जातीय हिंसा से त्रस्त है , जहां हाल के वर्षों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं।