पाक से लगाववादियों को धनराशि मिलने के मामले में NIA ने  जांच शुरू की

एनआईए ने कश्मीर घाटी में विध्वंसकारी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से अलगाववादियों को कथित रूप से धनराशि मिलने के मामले की जांच शुरू कर दी है।;

Update: 2017-05-20 13:20 GMT

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर घाटी में विध्वंसकारी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से अलगाववादियों को कथित रूप से धनराशि मिलने के मामले की जांच शुरू कर दी है। घाटी में हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने आज अपनी “मजलिस शौरा” की आपात बैठक भी बुलाई है।

एनआईए ने कांफ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी समेत अलगावादी नेताओं,पीपुल्स फ्रंट के प्रमुख नईम अहमद खान,फारूक अहमद डार के अलावा तहरीक-ए-हुर्रियत के गाजी जावेद बाबा के खिलाफ मामले दर्ज किये हैं।

नईम खान समेत कुछ अलगाववादी नेताओं ने हाल ही में एक टेलीविजन चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कथित रूप से यह स्वीकार किया था कि अलगाववादियों को पथराव करने तथा सुरक्षा बलों पर हमले एवं संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के लिए पाकिस्तान से धनराशि प्राप्त हो रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि अलगाववादी नेताओं के खिलाफ आरोपों की जांच शुरू करने के लिए एनआईए की टीम कल यहां पहुंची थी। कुछ अलगाववादी नेताओं की यह बात स्वीकार करना कि सीमा पार से धनराशि भेजी जा रही है ताकि लोगों को हिंसा के लिए भड़काया जा सके, पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कल कहा था कि इस मामले में संबद्ध एजेंसियों को जो भी कार्रवाई करनी है वे अपने स्तर पर निर्णय लेंगी और लोगों की हत्याएं करने वालों से निपटेंगीं।
 

Tags:    

Similar News