नवविवाहिता ने प्रताड़ना से तंग आकर की खुदकशी

भजनपुरा इलाके में एक नवविवाहिता ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकशी कर ली;

Update: 2018-04-30 13:44 GMT

नई दिल्ली। भजनपुरा इलाके में एक नवविवाहिता ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकशी कर ली। मृतका की पहचान अंशू देवी (20) के रूप में हुई है। करीब तीन महीने पहले ही अंशू ने मोहित सह नामक युवक से प्रेम विवाह किया था।

अंशू के भाई अजीत सह चौहान ने जीजा व उसके परिजनों पर दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। क्षेत्रीय एसडीएम के आदेश पर थाना पुलिस ने मोहित व उसके परिजनों के खिलाफ  आत्महत्या के लिए उकसाने व दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है।

मूलरूप से गांव सतेती, बदायूं, (उप्र) की रहने वाली अंशू अपने पति मोहित सह के साथ गली नंबर-22, भजनपुरा में रहती थीं। परिवार में ससुर बबलू और सास गीता के अलावा अन्य सदस्य हैं। मोहित मूल रूप से गांव अखाय, ओला, बरेली का रहने वाला है। 22 मार्च को अंशू और मोहित ने परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। इसके बाद मोहित अक्सर शराब पीकर अंशू से झगड़ा करता था। मोहित को जुआ खेलने की भी लत है।

अंशू के भाई अजीत ने बताया कि 23 अप्रैल से उनका जीजा गामड़ी विस्तार में जाकर अकेले रहने लगा। गत शुक्रवार रात अंशू ने उन्हें फोन करके बताया था कि मोहित ने उनकी पिटाई की है और शनिवार सुबह उन्हें मोहित के परिवार वाले ने फोन कर सूचना दी कि अंशू ने फंदा लगाकर खुदकशी कर ली।

अजीत ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद अंशू का शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News