नेतन्याहू की सलाहकार कोरोना से संक्रमित

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सलाहकार रिवका पलूच कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाई गयी;

Update: 2020-03-30 12:38 GMT

येरूशलम । इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सलाहकार रिवका पलूच कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाई गयी हैं।
इजरायल की राष्ट्रीय मीडिया ‘चैनल 12’ के मुताबिक वह तीन दिन पहले ही श्री नेतन्याहू से मिली थीं।

टाइम्स ऑफ इजरायल की सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक सुश्री पलूच कोरोना संक्रमण जांच में पॉजिटिव पाई गयी हैं। कुछ दिनों पहले ही उनके पति को कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

नेतन्याहू के कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक सुश्री पलूच के संपर्क में आए सभी लोगों को अब 14 दिनों के लिए खुद को अलग-थलग करना होगा। सुश्री पलूच ने गुरुवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 382 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या चार हजार से अधिक हो गयी है। इस महामारी के कारण अब तक देश में 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन समेत विश्व की कई अन्य बड़ी हस्तियां भी कोरोना से संक्रमित पाई गयी हैं।


Full View

Tags:    

Similar News