नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी बिल 2019 राज्यसभा में हुआ पास
नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी संशोधन विधेयक 2019 आज राज्य सभा में बहुमत से पारित कर दिया गया;
नयी दिल्ली ।नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण, एनआईए) संशोधन विधेयक 2019 बुधवार को राज्य सभा में बहुमत से पारित कर दिया गया। इस बिल के पास हो जाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की ताकत और बढ़ जाएगी ।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) देश में ही नहीं विदेशों में भी भारतीय हितों को चोट पहुंचाने के मामलों की मजबूती से जांच करेगी। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कानून का किसी भी तरीके से दुरूपयोग नहीं किया जायेगा।
शाह ने राष्ट्रीय जांच एजेन्सी को विदेशों में भी मामलों की जांच करने और उसके द्वारा दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए देश में विशेष न्यायालयों के गठन से संबंधित राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (संशोधन) विधेयक 2019 पर राज्यसभा में बुधवार को दो घंटे से अधिक चली चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। उनके जवाब के बाद सदन ने विधेयक को सर्वानुमति से पारित कर दिया जिससे इस पर संसद की मुहर लग गयी। लोकसभा इस विधेयक को पहले की पारित कर चुकी है।
इससे पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने विधेयक को समीक्षा के लिए प्रवर समिति को भेजने की मांग की लेकिन इसके नहीं माने जाने पर उन्होंने मंत्री के जवाब से पहले की सदन से बहिगर्मन किया। कांग्रेस के वी सुब्बीरामी रेड्डी ने भी विधेयक में कुछ कमियां बताते हुए कई संशोधन दिये थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने संशोधनों को वापस ले लिया।