म्यांमार ने देश में सजा काट रहे 51 विदेशी कैदियों को क्षमादान दिया

म्यांमार सरकार ने देश में सजा काट रहे 51 विदेशी कैदियों को क्षमा दान दिया;

Update: 2018-04-17 12:17 GMT

यांगून। म्यांमार सरकार ने देश में सजा काट रहे 51 विदेशी कैदियों को क्षमा दान दिया है। 

राष्ट्रपति कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि अन्य देशों से संबंध को देखते हुए और मानवता के आधार पर देश के नए कलैंडर वर्ष में अन्य देशों के 51 कैदियों को क्षमादान दिया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, क्षमादान प्राप्त करने वाले कैदियों को उनके देश प्रत्यर्पित कर दिया गया है।

म्यांमार के नए राष्ट्रपति यू.विन म्यिंत के 30 मार्च को पदभार संभालने के बाद यह पहला क्षमादान है।

 

Tags:    

Similar News