मुजफ्फरपुर में मुखिया की गोली मारकर हत्या
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुमेरा गांव में अपराधियों ने आज सुमेरा पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-16 14:44 GMT
मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुमेरा गांव में अपराधियों ने आज सुमेरा पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुमेरा पंचायत के मुखिया मोहम्मद आलीशान (50) अपने घर पर थे तभी अपराधियों ने धावा बोला।
इसके बाद अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के विरोध में उग्र लोगों ने गोबरसाही चौक के पास राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 को जाम कर दिया है। पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।