मप्र : सिंधिया के रोड शो से बाधित हुआ यातायात

इंदौर ग्रामीण की सांवेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट के समर्थन में कल सिंधिया ने एक रोड शो किया;

Update: 2018-11-13 14:32 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किये गए रोड शो से कई जगह यातायात प्रभावित रहा।

लगभग दस किलोमीटर लंबे इस रोड शो के कारण मुंबई -आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य मार्गों पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यातायात को संभालने का प्रयास किया।

इस दौरान सिंधिया का जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने जगह -जगह लगे मंचों से स्वागत किया, वहीं सिंधिया ने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Full View

Tags:    

Similar News