मध्यप्रदेश: सात जनवरी से शुरू होगा विधानसभा का पहला सत्र
मध्यप्रदेश में नवगठित पंद्रहवीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार सात जनवरी से शुरु होगा;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-05 14:03 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश में नवगठित पंद्रहवीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार सात जनवरी से शुरु होगा।
विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पांच दिवसीय सत्र सात जनवरी से शुरु होकर शुक्रवार 11 जनवरी तक चलेगा। सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक शपथ ग्रहण करेंगे।
सत्र के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। इसी दिन राज्यपाल डॉ आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण भी होगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर 10 और 11 जनवरी को चर्चा होगी। नौ, 10 और 11 जनवरी को अन्य शासकीय कार्य भी किए जाएंगे।
राज्य विधानसभा में कांग्रेस के 114 और भाजपा के 109 विधायक हैं। दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा ने दो, सपा ने एक और चार निर्दलीय विधायकों ने जीत हासिल की है।