मध्यप्रदेश में बेटे को बचाने आई महिला की हत्या

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर पुत्र को बचाने आई महिला की हत्या हो जाने के मामले में आज प्रकरण दर्ज;

Update: 2019-07-26 20:44 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर पुत्र को बचाने आई महिला की हत्या हो जाने के मामले में आज प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम सिलदड़ की 50 वर्षीय मुन्नी बाई हत्या के आरोप में उसी ग्राम के कृषक रेमा के विरुद्ध आज प्रकरण दर्ज किया गया है।

खेत के क्षेत्रफल को लेकर कल हरदास और रेमा में विवाद मारपीट तक पहुंच गया। घटना देख रही हरदास की मां मुन्नी बाई ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन रेमा ने उसे भी मारा।

आज हुए पोस्टमार्टम में महिला मुन्नी बाई का लिवर क्षतिग्रस्त होना पाया गया। इस आधार पर आज रेमा के विरुद्ध मुन्नी बाई का की हत्या करने का प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News