कोरोना के टीके और इलाज के लिये और फंड की जरुरत-यूरोपीय संघ आयोग
यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के इलाज और इसका टीका विकसित करने के लिये और अधिक फंड की आवश्यकता
मॉस्को । यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के इलाज और इसका टीका विकसित करने के लिये और अधिक फंड की आवश्यकता है।
यूरोपीय संघ के अधिकारी ने बुधवार को घोषणा की कि कोविड-19 पर ऑनलाइन संकल्प सम्मेलन चार मई को आयोजित किया जाएगा।
सुश्री लेयन ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि हम केवल एक साथ काम करके इस वायरस को हरा सकते हैं। हमें इलाज और टीके के लिए फंड की आवश्यकता है। इसको लेकर मैंने 4 मई को एक ऑनलाइन संकल्प सम्मेलन की मेजबानी करने का फैसला किया। मुझे उम्मीद है कि दुनिया भर के देश और संगठन इसमें योगदान करेंगे।”
Fully agree that we can only defeat this virus by working together. We need funding for treatments and vaccines. This is why I decided to host an online pledging conference on 4 May. I hope that countries and organisations all over the world will contribute. #StrongerTogether https://t.co/GBUFfGts02 pic.twitter.com/10yQ57htaT