जनता के आशीर्वाद से फिर बनेगी मोदी सरकार : शाह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने गुरूवार को दावा किया कि देश की जनता के आशीर्वाद से मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है;
देवरिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने गुरूवार को दावा किया कि देश की जनता के आशीर्वाद से मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
राजकीय इंटर कालेज के मैदान में पार्टी प्रत्याशी रमापति राम त्रिपाठी के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुये श्री शाह ने कहा “ आज पूरे देश में मोदी का नारा लग रहा है। देश की 130 करोड़ जनता का आशीर्वाद मोदी के साथ है। राहुल, अखिलेश के मित्र उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि देश में दो प्रधानमंत्री होने चाहिए। लेकिन, मैं कहता हूं, सरकार रहे या न रहे।जब तक भाजपा कार्यकर्ताओं के शरीर में प्राण हैं,कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता। ”
उन्होंने कहा कि सरकार आने पर कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया जायेगा। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि श्री राहुल गांधी कहते हैं कि देशद्रोह की धारा को सरकार आने पर हटा देंगे। जबकि भाजपा कहती है कि भारत विरोधी नारे लगाने वालों का स्थान जेल में होगा।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा “ पुलवामा हमले में हमारे 40 जवान शहीद हुए। श्री मोदी ने वायुसेना के बहादुर जवानों के माध्यम से एयर स्ट्राइक कर मुंहतोड़ जवाब दिया। देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन, दो जगह मातम पसर गया। एक पाकिस्तान में और दूसरा राहुल बाबा, बुबा बबुआ भी छाती पीटकर रोने लगे। हमारे लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। अगर पाकिस्तान से गोली आएगी तो हमारे यहां से गोला जाएगा, ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।”