मोबाइल के जरिए सोसाइटी वाली साइकिल की कर सकेंगे सवारी
ग्रीन टेक ने गौड़ सिटी में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए गुरुवार को मोबिसी बाईसाइकिल एप्लीकेशन लांच की;
पर्यावरण को बेहतर बनाने व साइकिलिंग को बढावा देने की हुई शुरुआत
ग्रेटर नोएडा। ग्रीन टेक ने गौड़ सिटी में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए गुरुवार को मोबिसी बाईसाइकिल एप्लीकेशन लांच की। इसके तहत कंपनी गौड सिटी के अन्दर साइकिल चलाने को बढ़ावा देगी और 200 एकड़ परिसर में मोबीसी की डॉकलेस साइकिलें उपलब्ध करेगी। गौड़ सिटी के लोग इन साइकिलों का प्रयोग सिटी के अंदर अपने आवागमन के लिए कर सकेंगे।
इसके लिए उन्हें मामूली किराया देना होगा जो वे एप्लीकेशन या अन्य भुगतान एप के माध्यम से कर सकते हैं। इससे निवासियों को अपने दैनिक कामकाज के लिए गौड़ सिटी के अन्दर आने जाने में मदद मिलेगी और उन्हें अपना साधन नहीं प्रयोग करना पड़ेगा। गौरतलब है कि ग्रीन टेक कंपनी साइकिलिंग को प्रोत्साहित करने और पर्यावरण की बेहतरी के लिए अधिकाधिक इसका प्रयोग करने के लिए गौर्स ग्रुप के साथ साझे में आई। यह साइकिलें गौड़ सिटी के अन्दर जगह-जगह पर उपलब्ध होंगी।
मोबसी ऐप उपयोगकर्ता किसी भी सार्वजनिक स्थान पर निकटतम साइकिल का पता लगा सकते हैं और मोबसी ऐप के माध्यम से डिजिटल क्यूआर कोड स्कैन करके साइकिल लॉक को अनलॉक करके इसे किराए पर ले सकते हैं। प्रयोग करने के बाद गेटेड कॉलोनियों इत्यादि को छोड़कर, साइकिलों को सार्वजनिक फुटपाथों में कहीं भी पार्क किया जा सकता है। इससे उन्हें गौड़ सिटी के अन्दर किसी भी काम के लिए अपनी कार या बाईक नहीं प्रयोग करनी पड़ेगी और ईंधन व पर्यावरण दोनों सुरक्षित हो सकेंगे। साइकिल एप के लांच मौके पर उपस्थित गौर्स ग्रुप की डायरेक्टर मंजू गौड ने कहा कि गौड सिटी के लोगों की सुविधा के मद्देनजर हम इन साइकिलों को मोबीसी के सहयोग से गौड सिटी में लेकर आए हैं। लोग छोटे कामों के लिए अपने निजी साधन नहीं प्रयोग करना पड़ेगा, साथ ही बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए भी यह प्रयोग काफी कारगर साबित होगा।