मिशनरीज ऑफ चैरिटी मामले की हो निष्पक्ष जांच और दोषी को मिले सजा: बाबूलाल
झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी से नवजात को बेचे जाने के मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुये आज कहा कि दोषी को सजा मिलनी चाहिए;
रांची। झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी से नवजात को बेचे जाने के मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुये आज कहा कि दोषी को सजा मिलनी चाहिए लेकिन एक या दो लोगों की गलती की सजा पूरे संस्थान को नहीं दी जा सकती।
पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी पार्टी के केंद्रीय महासचिव बंधु तिर्की के साथ मिशनरीज ऑफ चैरिटी निर्मल हृदय पहुंचे और सिस्टर से मिलकर मामले पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने कहा कि नवजात को बेचे जाने के मामले में जो दोषी हैं उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए लेकिन एक या दो लोगों की गलती की सजा पूरे संस्था को नहीं दी जा सकी।
मरांडी ने राज्य की रघुवर दास सरकार पर किसी खास समुदाय को निशाना बनाने का अरोप लगाते हुये कहा कि सरकार एक खास समुदाय को टारगेट कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार को लगता है कि गड़बड़ी हुई तो मामले की निष्पक्ष जांच कराये।