सवा साल बाद भी गायब वाहन का पता नहीं
पिछले साल रायगढ़ केवडा़बाडी़ से गायब हुयी स्कार्पियों को पुलिस आज तक नहीं खोज पायी जबकी वाहन मालिक रोजाना पुलिस व एस.पी के पास गुहार लगा रहा हैं;
रायगढ़ । पिछले साल रायगढ़ केवडा़बाडी़ से गायब हुयी स्कार्पियों को पुलिस आज तक नहीं खोज पायी जबकी वाहन मालिक रोजाना पुलिस व एस.पी के पास गुहार लगा रहा हैं लेकिन पुलिस उसे डांट फटकार कर थाने से भगा देती हैं यह मामला 2 फरवरी 17 का हैं
घनश्याम सिंह राजपूत की स्कार्पियों सी जी 13 यू जे 3382 को दो लोग बुकिंग पर उड़ीसा जाने किराये पर लिया था वाहन के समय पर वापस नहीं आने पर अगले दिन घनश्यान थाने पहुंचा और रिपोर्ट लिखवानी चाही तो पुलिस वालो ने मामला राउरकेला का हैं कहकर उसकी रिपिर्ट नहीं लिखी बाद में 14 फरवरी को ड्राईवर जवाहर बरेठ के आवेदन पर 420 व 34 के तहत मामला तो दर्ज कर लिया गया लेकिन उसके बाद से पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं और स्कार्पियों का आज तक कोई पता नहीं चला जब भी घनश्याम थाने में वाहन की तफतीश करने जाता हैं तो उसे पुलिस वाले बुरी तरह डांट फटकार कर भगा देते हैं जिसकी शिकायत उसने एस.पी दीपक झा से पिछले दिनों की हैं घनश्याम का आरोप हैं की पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही क्योकी आज तक उसने वाहन के संदर्भ में एन सी आर बी को भी सूचित नहीं किया हैं
स्कार्पियों व्यवसायिक प्रयोजन से फांयनेंस हैं जिसकी किस्त भी वह अदा नहीं कर पा रहा जिसके कारण फायनेंसर व्दारा उस पर दबाव डाला जा रहा हैं बीमा क्लेम की भी बीमा कं.कोई सुनवाई नहीं कर रही क्योकी पुलिस उसे अंतिम जांच रिपोर्ट नहीं दे रही जिसके कारण उसे भारी मानसिक संताप से गुजरना पड़ रहा हैं।
यदि इसको लेकर कोई अनहोनी उसके साथ होती हैं तो उसकी जिम्मेदार पुलिस होगी।