महबूबा मुफ्ती लेंगी केंद्र सरकार के निमंत्रण पर आखिरी फैसला

पीडीपी पीएसी ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को नयी दिल्ली में बातचीत के लिए केंद्र के आमंत्रण पर अंतिम निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया;

Update: 2021-06-20 15:26 GMT

श्रीनगर।  पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को नयी दिल्ली में बातचीत के लिए केंद्र के आमंत्रण पर अंतिम निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया।

महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में गुप्कर रोड स्थित फेयरव्यू आवास पर रविवार को यहां हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया।

पीडीपी अध्यक्ष के मुख्य प्रवक्ता एवं मीडिया सलाहकार सैयद सुहैल बुखारी ने पीएसी की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि केंद्र के आमंत्रण पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा, “आखिरकार आमंत्रण पर अंतिम फैसला सुश्री महबूबा पर छोड़ दिया गया है।”

उन्होंने कहा कि आमंत्रण पर चर्चा के लिए मंगलवार को पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) की बैठक होगी।
 

Tags:    

Similar News