दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक
दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के बेतहाशा बढते मामलों के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे।;
नयी दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण के बेतहाशा बढते मामलों के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को उप राज्यपाल अनिल बैजल के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे।
सुबह ग्यारह बजे होने वाली इस बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा हर्षवर्धन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी हिस्सा लेंगे।
गृह मंत्रालय के अनुसार बैठक में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान , एम्स के निदेशक डा रणदीप गुलेरिया और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शिरकत करेंगे।
गृह मंत्री के कार्यालय ने टि्वट कर कहा है, “ गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन, दिल्ली के उप राज्यपाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री , राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य और एम्स के निदेशक रविवार 11 बजे कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करेंगे। ”
दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण संक्रमण की स्थिति दिन पर दिन बदतर हो रही है और संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या हर रोज बढ रही है। दिल्ली के उप राज्यपाल ने स्थिति से निपटने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का भी गठन किया है।
राजधानी में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को 2137 रिकार्ड नये मामलों से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 36 हजार को पार कर गया और मृतकों की संख्या 12 सौ को पार कर गयी।