ममता बनाम सीबीआई :सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सीबीआई के सामने पेश हों कमिश्नर
सीबीआई को लेकर उठे विवाद के बाद मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना आज तीसरे दिन भी जारी;
नई दिल्ली । सीबीआई को लेकर उठे विवाद के बाद मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना आज तीसरे दिन भी जारी है। वहीं, इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में भी थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होने वाली है
बनर्जी ने कहा, बिना नोटिस के ही सीबीआई पुलिस कमिश्नर के घर गई थी
ममता बनर्जी ने कहा,कमिश्नर ने पेश होने से मना नहीं किया था। केंद्र राज्य के काम में दखल देने की कोशिश कर रहा है
सीएम ममता ने कहा, मैं केवल राजीव कुमार के लिए ये नहीं कर रही बल्कि देश के सभी लोगों के लिए कर रही हूं जिसमें आप सभी भी शामिल हैं
जिस पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने मंगलवार की तारीख देते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने बचाव में तथ्य तैयार रखे
आपको यह भी बता दें कि सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट राजीव कुमार को सरेंडर या पूछताछ के लिए उपलब्ध होने और राज्य के चीफ सेक्रटरी मलय कुमार डे, डीजीपी वीरेंद्र कुमार और राजीव कुमार के खिलाफ न्यायालय की अवमानना की कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दे।
इस बीच खबर आ रही है कि सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि जो तथ्य हैं उसके तहत ही कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करनी है।