ममता बनर्जी ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर गंगा के कटाव की समस्या समेत अन्य कई मुद्दों पर बातचीत;
नयी दिल्ली| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर गंगा के कटाव की समस्या समेत अन्य कई मुद्दों पर बातचीत की और उनसे राज्य के विकास के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग की ।
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर चल रही विपक्ष की मुहिम के बीच सुश्री बनर्जी की श्री मोदी के साथ इस मुलाकात को अहम माना जा रहा था लेकिन सुश्री बनर्जी ने यह स्पष्ट किया कि इस मुद्दे पर श्री मोदी से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई ।
सुश्री बनर्जी ने दोपहर बाद श्री मोदी से मुलाकात करके उनसे राज्य के विकास कार्याें के लिए केंद्र से धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की जो काफी समय से लंबित है ।
मुख्यमंत्री ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान भी श्री मोदी से मुलाकात करके यह मांग की थी ।
श्री मोदी से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर उनकी कोई चर्चा नहीं हुई है बल्कि विकास के बारे में ही बात हुई है ।
सुश्री बनर्जी ने पत्रकारों से कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम विपक्ष के सर्वसम्मत उम्मीदवार थे । यदि इसीतरह फिर से सर्वसम्मति प्रत्याशी लाया जाता है तो बहुत अच्छा रहेगा और हमें खुशी होगी ।
पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों हुई हिंसा की घटनाओं से जुडे सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई हिंसा नहीं हुई बल्कि माकपा और भाजपा ने ही हिंसा शुरू की और महिला पुलिसकर्मियों समेत अन्य पुलिस कर्मियों को पीटा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया ।