ममता बनर्जी ने यूपी में अल्पसंख्यक मतदाताओं को डराने-धमकाने का लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं की पिटाई की गई और उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया;

Update: 2024-05-07 23:50 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाताओं की पिटाई की गई और उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा,“मुझे जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक मतदाताओं को डराया जा रहा है और वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। मेरा सवाल यह है कि क्या भारत का चुनाव आयोग इस पर कोई कार्रवाई नहीं करेगा? आदर्श आचार संहिता का क्या हो रहा है?”

वह मंगलवार दोपहर पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शांतिराम महतो के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं।

इस अवसर पर उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा और सीपीआई (एम) मिलकर न केवल मौजूदा स्कूल नौकरियों को रद्द करने की साजिश रच रहे हैं, बल्कि कई पदों पर नई नियुक्तियां भी नहीं होने दे रहे हैं।

ममता बनर्जी ने दावा किया कि मैं 10 लाख पदों पर नियुक्तियां देने को तैयार हूं, लेकिन भाजपा और सीपीआई (एम) की साजिश के कारण इस दिशा में आगे नहीं बढ़ पा रही हूं। वे मामले दर्ज कर नई नियुक्तियों को रोक रहे हैं।

सभा में ममता बनर्जी ने एक बार फिर कहा कि वह पश्चिम बंगाल में सीएए, एनआरसी और समान नागरिक संहिता लागू नहीं होने देंगी।

Full View

Tags:    

Similar News