जनता नहीं, अपराधियों के साथ है ममता सरकार : सीएम योगी

पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा हमला बोला;

Update: 2024-05-01 08:27 GMT

आसनसोल। पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि जिस बंगाल के स्वामी विवेकानंद ने वैश्विक मंच पर कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं, आज उसी बंगाल में जय श्रीराम बोलने पर प्रतिबंध लगाया जाता है। जिस बंगाल ने बांग्ला रामायण लिखी थी, आज वहां जय श्रीराम कहने पर गोली चलाई जाती है। शोभा यात्रा पर हमले किए जाते हैं। सरकार की ओर से झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते हैं। पूरे देश को संस्कृति, कला और संस्कारों की सीख देने वाली बंगाल की भूमि में आज संदेशखाली की घटना होती है और तृणमूल सरकार अपराधी को बचाने का काम करती है।

उन्होंने कहा कि उपद्रवियों के सामने पूरी टीएमसी सरकार मौन है। ममता दीदी की ममता जनता नहीं, बल्कि अपराधियों के साथ है। बंगाल की परिस्थितियों से हर भारतवासी चिंतित है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि बंगाल को भी यूपी जैसा मॉडल चाहिए। जब कोठारी बंधु बलिदान हुए थे तो अंतिम समय भी उन्होंने नारा लगाया कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। नाम भले अलग हैं, लेकिन लूट, अराजकता, भ्रष्टाचार में कांग्रेस, तृणमूल और कम्युनिस्ट एक हैं। बस लूटने के तरीके इनके अलग हैं। इन पर विश्वास नहीं करना है। बंगाल अब सोनार बंग्ला नहीं रहा।

Full View

Tags:    

Similar News