ममता बनर्जी ने फिलीपींस  हमले की निंदा की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को फिलीपींस के कसीनो में हुए हमले की निंदा की;

Update: 2017-06-02 12:04 GMT

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को फिलीपींस के कसीनो में हुए हमले की निंदा की। इस हमले को एक नकाबपोश हमलावर ने अंजाम दिया था जिसने बाद में खुद को भी उड़ा दिया था।

बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, "हर दिन निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। यह बहुत ही परेशान और दुखद चलन बन गया है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ है।"गौरतलब है कि रिसॉर्ट्स वर्ल्ड मनीला में शुक्रवार तड़के हुए इस हमले के बाद कसीनो में 36 शव मिले थे।पुलिस के मुताबिक, इन लोगों को गोलियां नहीं मारी गई हैं बल्कि ऐसा लग रहा है कि इनकी मौत दम घुटने से हुई है।

Innocent lives are being lost every day. Disturbing and sad trend. My condolences to the families grieving in the Philippines

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 2, 2017

Tags:    

Similar News