मल्लिकार्जुन खड़गे और मायावती ने पीएम के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 74वें जन्मदिन पर पूरा देश बधाई दे रहा है। सत्ताधारी पार्टी के साथ-साथ विपक्षी नेता भी शुभकामना संदेश सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बीएसपी प्रमुख मायावती समेत विपक्ष के कई शीर्ष नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 74वें जन्मदिन पर पूरा देश बधाई दे रहा है। सत्ताधारी पार्टी के साथ-साथ विपक्षी नेता भी शुभकामना संदेश सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बीएसपी प्रमुख मायावती समेत विपक्ष के कई शीर्ष नेताओं ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिए पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें।"
Best wishes to Prime Minister, Shri Narendra Modi Ji on his birthday. May he be blessed with good health and long life.@narendramodi
बीएसपी प्रमुख मायावती ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को आज उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई व उनके दीर्घायु जीवन की शुभकामनायें।"
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को आज उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई व उनके दीर्घायु जीवन की शुभकामनायें।
वहीं, सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा, "प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।"
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।
तमिलगा वेट्ट्री कज़गम के अध्यक्ष और अभिनेता विजय ने एक्स पर पोस्ट पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। लिखा, "भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और लंबी आयु की कामना करता हूँ।"
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने भी एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके दीर्घायु जीवन और आने वाले वर्षों में उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।"
Warmest birthday wishes to Hon’ble Prime Minister Thiru @narendramodi. Wishing you a long life with enduring health in the years ahead.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से गुजरात दौरे पर हैं। वह आज अहमदाबाद के राजभवन में ठहरे थे। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को फूल और एक किताब भेंट की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। आपको बता दें कि आज अपना गुजरात दौरा पूरा करने के बाद पीएम मोदी उड़ीसा के लिए रवाना हो गए।