ऑनलाइन फार्मेसी 'नेटमेड्स डॉट कॉम' के ब्रांड एंबेसेडर बने महेंद्र सिंह धोनी

 स्टार क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को ऑनलाइन फार्मेसी 'नेटमेड्स डॉट कॉम' का ब्रैंड एम्बेसेबेडर बनाया गया है;

Update: 2018-05-16 13:56 GMT

चेन्नई।  स्टार क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को ऑनलाइन फार्मेसी 'नेटमेड्स डॉट कॉम' का ब्रैंड एम्बेसेबेडर बनाया गया है।

समाज के सभी क्षेत्रों में धोनी के प्रशंसक हैं और ऐसे में इस ऑनलाइन फार्मेसी के राष्ट्रव्यापी अभियानो में धोनी को देखा जाएगा। 

इस मौके पर एक बयान में धोनी ने कहा, "महत्वपूर्ण दवाओं को आसानी से सही दामों पर उपलब्ध कराना देश के लिए बड़ी बात है और 'नेटमेड्स' ऐसी सुविधाएं दे रहा है। दवाईयों के क्षेत्र में बड़ी पहचान है और यह लोगों को स्वस्थ रहने के तरीके आसान बना रहे हैं।"

'नेटमेड्स डॉट कॉम' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप दाढा का कहना है कि धोनी पूरी तरह से फिट हैं। उनके साथ इस सफर में आगे बढ़ने के लिए टीम बेहद उत्साहित है। 

Tags:    

Similar News