मध्यप्रदेश :महिला सरपंच ने गांव के दबंगों पर लगाया मारपीट का आरोप
मध्यप्रदेश के टीकमगढ जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव की एक महिला सरपंच ने अपने ही गांव के दबंगों पर मारपीट का आरोप लगाया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-23 13:08 GMT
टीकमगढ। मध्यप्रदेश के टीकमगढ जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव की एक महिला सरपंच ने अपने ही गांव के दबंगों पर मारपीट का आरोप लगाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल महिला सरपंच रानी देवी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के इस मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। सरपंच का आरोप है कि दबंगों ने उसके और परिवार के साथ मारपीट की और गोलियां चलाकर डराने की कोशिश भी की है। रानी का कहना है कि गांव के ही अमित राय, प्रेमचंद्र और पंचम पंचायत चुनाव में उसका सहयोग किया और कुछ माह पूर्व ही वह उनके सहयोग से सरपंच बनी गयी थी।
उसका आरोप है कि अब उसे इन लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा है और सरपंच के फर्जी दस्तखत कर बैंक से पैसे निकाल रहे हैं। पुलिस ने महिला का अावेदन लेकर मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है।