मध्यप्रदेश के उज्जैन में नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट कल मध्यरात्रि खुलेंगे

मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बने नागचंद्रेश्वर मंदिर के नागपंचमी के अवसर पर साल भर में एक बार खुलने वाले पट कल मध्यरात्रि खुलेंगे;

Update: 2019-08-03 12:52 GMT

उज्जैन । मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बने नागचंद्रेश्वर मंदिर के नागपंचमी के अवसर पर साल भर में एक बार खुलने वाले पट कल मध्यरात्रि खुलेंगे। 

आगामी पांच अगस्त को मनने वाली नागपंचमी के लिए रविवार रात इस मंदिर के पट खुलेंगे। मंदिर के पट सोमवार रात 12 बजे बंद हो जाएंगे।

मंदिर के विशाल परिसर में इस मौके के लिए दर्शनार्थियों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए व्यापक इंतजाम किये गए हैं। जिला व पुलिस प्रशासन तथा श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति ने इस बार देश के विभिन्न प्रांतों से यहां आने वाले दर्शनार्थियों के लिये व्यापक स्तर पर प्रबंध किये है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंदिर में कल व्यवस्थाओं के लिए बैठक आयोजित की गई, जिसमें अपर कलेक्‍टर एवं आंतरिक व्‍यवस्‍था प्रभारी एस एस रावत शामिल हुए। बैठक के बाद उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया।

Full View

Tags:    

Similar News