मध्यप्रदेश: देशी कट्टे के अवैध परिवहन के आरोप में दो गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस ने देशी कट्टों के अवैध परिवहन के आरोप में गुना जिले के दो लोगों को गिरफ्तार किया है;
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में पुलिस ने देशी कट्टों के अवैध परिवहन के आरोप में गुना जिले के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
नागलवाड़ी थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालसमुद चौकी क्षेत्र में कल देर शाम देशी कट्टों के अवैध परिवहन के आरोप में गुना जिले के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार को रोका। उसमें दो देशी पिस्तौल तथा दो 12 बोर देशी कट्टों के साथ दो व्यक्ति पकड़ में आए। दोनों की पहचान गुना जिले के कुंभराज थाना क्षेत्र के बरखेड़ा निवासी सुरेश मीणा तथा महाराज सिंह मीणा के तौर पर हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने सेंधवा के पास से एक व्यक्ति से ये हथियार लेना स्वीकार किया है। दोनों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।