मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री यादव आज चार लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे चुनाव प्रचार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज राज्य के चार संसदीय क्षेत्रों मंदसौर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास में चुनाव प्रचार पर रहेंगे;

Update: 2024-05-08 10:52 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज राज्य के चार संसदीय क्षेत्रों मंदसौर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा और रोड शो करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार डाॅ यादव सुबह साढ़े नौ बजे मंदसौर में प्रबुद्धजन के साथ बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वे मंदसौर लोकसभा क्षेत्र के गरोठ विधानसभा के भानपुरा और फिर सुवासरा विधानसभा के शामगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे।

डॉ. यादव दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे रतलाम लोकसभा क्षेत्र के पेटलावद विधानसभा के अंबापाडा में पंडित कमल किशोर नागर की कथा में सम्मिलित होंगे। दोपहर लगभग दो बजे वे थांदला विधानसभा में रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के महिदपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

शाम लगभग साढ़े पांच बजे मुख्यमंत्री देवास लोकसभा क्षेत्र के सोनकच्छ विधानसभा में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद शाम साढ़े छह बजे सीहोर जिले के आष्टा में रोड शो में शामिल होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News