लखनऊ: कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मोहनलालगंज थाने में तैनात एक कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ;

Update: 2018-01-02 12:01 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मोहनलालगंज थाने में तैनात एक कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मोहनलालगंज थाने में तैनात 23 वर्षीय कांस्टेबल राम प्रकाश शर्मा की डयूटी कोषागार सुरक्षा में थी।

कल रात उसने परिसर में कुएं की रैलिंग से मफलर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका।

उन्होंने बताया कि मृतक कांस्टेबल मूल रुप से प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा इलाके के भोगापुर का रहने वाला था। घटना की जानकारी आज सुबह हुई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Tags:    

Similar News