लंदन हमला: पुलिस ने हमलावरों की पहचान की
लंदन में शनिवार रात सात लोगों की हत्या और 48 को घायल करने वाले तीन आतंकवादियों की महानगर पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस ने सोमवार को कहा, "इनके नामों का जल्द खुलासा किया जाएगा।;
लंदन। लंदन में शनिवार रात सात लोगों की हत्या और 48 को घायल करने वाले तीन आतंकवादियों की महानगर पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस ने सोमवार को कहा, "इनके नामों का जल्द खुलासा किया जाएगा।"
'बीबीसी' की रपट के अनुसार, यह घोषणा बार्किं ग में रविवार को एक फ्लैट पर छापे के दौरान 12 लोगों की गिरफ्तारी के बाद हुई है, जिसके बारे में पुलिस का मानना था कि यह हमलावरों में से ही किसी एक का घर है।इसके बाद एक 55 वर्षीय वृद्ध को बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आयुक्त क्रेसिडा डिक ने कहा कि छापों के दौरान भारी मात्रा में सबूतों के साथ ही वह सफेद वैन भी बरामद हुई है, जिसे हमलावरों ने शनिवार को लंदन ब्रिज पर पैदल चलने वालों पर चढ़ाया था। इसके बाद ये तीनों हमलावर वैन से निकलकर बोरो मार्केट में लोगों पर चाकुओं से हमला करने लगे थे।
पुलिस ने इन हमलावरों को मार गिराया था। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस आयुक्त ने 'बीबीसी' से कहा कि जांच बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है और हमारी प्राथमिकता है कि अगर इस साजिश में कोई अन्य शामिल है तो उसे पकड़ा जाए।पुलिस ने कहा कि सोमवार को अधिकारियों ने पूर्वी लंदन के दो स्थानों न्यूहम और बार्किं ग में खोज अभियान शुरू किया।