कोरोना की रोकथाम के लिए फ्रांस में 11 मई तक लॉकडाउन
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन की अवधि 11 मई तक बढ़ाई जाएगी;
पेरिस । फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन की अवधि 11 मई तक बढ़ाई जाएगी।
इमैनुएल ने राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि चार सप्ताह के लॉकडाउन के सकारात्मक नतीज आए हैं। उन्होंने कहा, “लॉकडाउन...सख्ती 11 मई तक बढ़ाई जाएगी।”
उन्होंने कहा कि 11 कहा कि 11 मई के बाद फ्रांस एक नये चरण में प्रवेश करेगी। उस समय नर्सरी और स्कूल फिर से खुल जाएंगे, लेकिन रेस्तरां, कैफे, होटल बंद रहेंगे। कोविड-19 का लक्षण दिखाने वाले सभी लोगों की जांच हो जाएगी। उम्मीद है पुनरुत्थान होगा, लेकिन कुछ भी जीता नहीं जाता। पूर्वोत्तर फ्रांस में स्वास्थ्य व्यवस्ता दबाव में है। इसलिए हम लोग दबाब में हैं और हमारी कोशिशें जारी रहेंगी।