लोजपा का खाता खुला, मटिहानी से राजकुमार सिंह जीते

बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले अपने दम पर उतरी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का आखिरकार खाता खुल गया है;

Update: 2020-11-11 09:10 GMT

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले अपने दम पर उतरी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का आखिरकार खाता खुल गया है। मटिहानी विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी राजकुमार सिंह ने जीत हासिल की है। लोजपा प्रत्याशी ने करीबी मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और जनता दल (युनाइटेड) के उम्मीदवार नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को शिकस्त दी है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर घोषित परिणाम के अनुसार, राजकुमार सिहं ने जद(यू) उम्मीदवार नरेंद्र कुमार सिंह को महज 333 मतों के अंतर से पराजित किया है। बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से लोजपा ने 137 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन पार्टी का सिर्फ एक उम्मीदवार अब तक जीत हासिल करने में कामयाब रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News