कोलारस उपचुनाव में मतदान केंद्रों से लाइव प्रसारण होगा

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस उपचुनाव में मतदान केंद्रों से लाइव प्रसारण की तैयारी की जा रही है।;

Update: 2018-02-20 11:15 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस उपचुनाव में मतदान केंद्रों से लाइव प्रसारण की तैयारी की जा रही है।

जिला प्रशासन इसके लिए वेबकास्ट बना रहा है। पारदर्शिता की दृष्टि से यह कदम अहम माना जा रहा है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस उपचुनाव के लिए 311 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इन सभी पर वेबकास्ट के लिए कैमरे लगाए जा रहे हैं तथा इन्हें इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। इसके बाद चुनाव आयोग समेत कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति और आमजन भी अपने मोबाइल फोन पर मतदान केंद्रों की स्थिति सुगमता से देख सकेंगे। यह व्यवस्था मतदान केंद्रों पर लगातार नजर रखने के लिए की जा रही है।

Tags:    

Similar News