कैंब्रिज की तरह मध्यप्रदेश में भी हो नवाचार : पटवारी

लंदन से आज अपने गृह नगर मध्यप्रदेश के इंदौर लौटे उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की तरह मध्यप्रदेश में भी नवाचार की आवश्यकता;

Update: 2019-09-21 10:56 GMT

इंदौर। लंदन से आज अपने गृह नगर मध्यप्रदेश के इंदौर लौटे उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की तरह मध्यप्रदेश में भी नवाचार की आवश्यकता है।

 पटवारी ने यहां संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुये आगे कहा कि हमारा प्रयास है आने वाले दिनों में 'स्टूडेंट्स एक्सचेंज' कार्यक्रम चलाया जाए। उन्होंने कहा कि कैंब्रिज सहित अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को 'फ्रेंड्स ऑफ एमपी' में आने का न्योता दिया गया है।

प्रदेश के चर्चित हनीट्रैप मामले के बारे में श्री पटवारी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से राजनीतिक क्षेत्र और प्रशासनिक अधिकारियों की छवि खराब होती है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुये कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच जारी है। संलिप्तता पाये जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News