जम्मू-कश्मीर के दो वरिष्ठ नेता कांग्रेस में करेंगे वापसी
जम्मू-कश्मीर में गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) से जुड़े दो वरिष्ठ नेता कांग्रेस में वापसी करने जा रहे हैं;
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) से जुड़े दो वरिष्ठ नेता कांग्रेस में वापसी करने जा रहे हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन और गुलाम मोहम्मद सरूरी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव सैयद नसीर हुसैन, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आज औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होंगे।
मोहिउद्दीन ने अगस्त 2022 में कांग्रेस छोड़ी थी और आजाद की नव गठित पार्टी डीपीएपी में शामिल हो गये। उन्होंने हालांकि, पिछले साल पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
डीपीएपी के उपाध्यक्ष सरूरी ने वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव उधमपुर-डोडा संसदीय क्षेत्र से लड़ा था, लेकिन वह हार गये थे।