हरी झंडी दिखाकर योग यात्रा का शुभारंभ
देवभूमि योग यात्रा का आज पौराणिक टपकेश्वर महादेव हरकी पौड़ी हरिद्वार एवं त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में वैदिक मंत्रोच्चारण और देवभूमि का योग भूमि के संकल्प के साथ शुभारंभ हुआ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-27 15:24 GMT
देहरादून| देवभूमि योग यात्रा का आज पौराणिक टपकेश्वर महादेव हरकी पौड़ी हरिद्वार एवं त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में वैदिक मंत्रोच्चारण और देवभूमि का योग भूमि के संकल्प के साथ शुभारंभ हुआ।
टपकेश्वर महादेव के महंत कृष्णागिरी जी महाराज ने हरी झण्डी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा हरकी पौड़ी हरिद्वार पहुंची और गंगासभा हरिद्वार के सहयोग से विषेश पूजा अर्चना की गई। बच्चों ने योगासनों के द्वारा मां गंगा को नमन किया।