ब्रैडमैन से भी बेहतर लाबुशेन, आस्ट्रेलिया मजबूत

14वें टेस्ट में यह लाबुशेन का चौथा शतक है।;

Update: 2020-01-04 16:12 GMT

सिडनी। आस्ट्रेलिया की नयी सनसनी मार्नस लाबुशेन ने अपने 215 रन के दोहरे शतक की बदौलत कई दिग्गज बल्लेबाज़ों को पीछे छोड़ते हुये न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को टीम को पहली पारी में 454 रन के विशाल स्कोर के साथ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

महान बल्लेबाज़ डोनाल्ड ब्रैंडमैन, स्टीवन स्मिथ और नील हार्वी के घरेलू ग्रीष्मकालीन रिकार्ड को तोड़ते हुये लाबुशेन ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट के दूसरे दिन अपनी 215 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली जो उनकी टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ पारी भी है। उनके इसी के साथ घरेलू टेस्ट सत्र के पांच मैचों में 837 रन हो गये हैं जो पिछले 60 वर्षों से भी अधिक समय में किसी भी आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनसे पहले हार्वी के इतने ही मैचों में 834 रन थे जिस रिकार्ड को अब 25 साल के लाबुशेन ने तोड़ दिया है।

14वें टेस्ट में यह लाबुशेन का चौथा शतक है। उन्होंने नवंबर में पाकिस्तान के खिलाफ 185 रन की अपनी पिछली सर्वश्रेष्ठ पारी को भी पीछे छोड़ दिया है। युवा बल्लेबाज़ ने 363 गेंदों में 19 चौके और एक छक्का लगाकर अपनी 215 रन की पहली दोहरी शतकीय पारी खेली। वह आस्ट्रेलिया को 400 रन पार कराकर टॉड एस्ले की गेंद पर सातवें बल्लेबाज़ के रूप में उन्हीं के हाथों लपके गये।

आस्ट्रेलिया की ओर से अोपनर डेविड वार्नर ने 45 और स्टीवन स्मिथ 63 रन बनाकर अन्य बड़े स्कोरर रहे। सुबह के सत्र में मैथ्यू वेड तथा ट्रेविस हेड अपनी गलतियों से समरविल और हेनरी का शिकार बने। लेकिन लाबुशेन एक छोर संभालकर रन बनाते रहे और मेज़बान टीम लंच से पहले केवल 71 रन ही जोड़ सकी। उन्होंने फिर कप्तान टिम पेन के साथ छठे विकेट के लिये 79 रन की उपयोगी साझेदारी की। पेन ने 35 रन बनाये।

मेज़बान टीम ने 150.1 ओवर में 454 रन बनाये। न्यूजीलैंड की ओर से कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 78 रन देकर तीन और नील वेगनर ने 66 रन पर तीन विकेट निकाले। एस्ले को 111 रन की महंगी गेंदबाजी पर दो विकेट मिले जबकि मैट हेनरी और विलियम समरविले ने एक एक विकेट निकाला।

न्यूजीलैंड ने दिन की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में 29 ओवर में बिना किसी विकेट नुकसान के 63 रन बना लिये हैं। ओपनिंग जोड़ी कप्तान टॉम लाथम 26 रन और टॉम ब्लंडेल 34 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद हैं। कीवी टीम अभी आस्ट्रेलिया से 391 रन पीछे है।

 

Full View

Tags:    

Similar News