मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में कुआं खोदते समय उसकी मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-03 15:15 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में कुआं खोदते समय उसकी मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई।
बामोर कलां थाना पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि ग्राम हीरापुर में कल शाम एक कुएं की खुदाई करते समय मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई।
मृतक की पहचान स्थानीय निवासी कुंजलाल (36) के तौर पर हुई है।
घायल मजदूर को उपचार के लिए पिछोर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
वहीं फिजिकल कॉलेज थाना क्षेत्र के करौंदी बस्ती में कल शाम एक युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतका का नाम संध्या लोधी (20) बताया गया है।
शुरुआती जानकारी में युवती का बीमारी से परेशान होकर फांसी लगा लिया जाना कारण बताया गया है।